दीपक 4 से 5
मॉनसून का दिख रहा असर, शहर रोज हो रहा है तरमौसम हुआ सुहाना, तपिश का भी नामोनिशान मिटा
सुबह से शाम तक आसमां में लगी रहीं काली घटाएंदिन से शुरुआत, शाम व देर रात खूब ही बरसे बदरा
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरउत्तर बिहार में मॉनसून ने अपनी जोरदार हनक दिखायी है. सुबह से शाम तक आसमां में काली घटाएं लगी रहीं. दिन की शुरुआत में बारिश हुई. शाम व देर रात में भी बदरा खूब ही बरसे. इधर 24 जून तक बारिश के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं. इससे गर्मी के तेवर ठंडे पड़ने की उम्मीद है. पश्चिमी मॉनसून व बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के संयुक्त प्रभाव के कारण आगामी दिनों में झमाझम बारिश के अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, 22 से कई स्थानों पर मध्यम से लेकर भारी वर्षा हो सकती है. शुक्रवार को जिला सहित उत्तर बिहार के विभिन्न हिस्सों में सुबह से ही काले घने बादल छाए रहे और रुक-रुक कर बारिश होती रही. इसने मौसम को बेहद सुहाना कर दिया.दिनभर चली हल्की फुहारों व ठंडी हवा ने चिलचिलाती गर्मी से निजात दिलायी.
आगे तापमान में आयेगी गिरावट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश के इस दौर से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस अवधि के दौरान तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. अगले पांच दिनों तक दिन का अधिकतम तापमान 29-31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. जबकि न्यूनतम तापमान 23-25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. यह गिरावट लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत देगी.
20 किमी की रफ्तार से चलेगी पुरवा
बारिश के दौरान पुरवा भी बहेगी. अनुमानित अवधि में हवा की औसत गति 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 2.4 डिग्री कम रहा. वहीं, न्यूनतम 24.5 डिग्री रहा. किसान इस बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, क्योंकि यह खरीफ की बुवाई के लिए अहम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है