नगर विकास विभाग ने कार्यपालक को दिया निर्देश 15 दिनों में अतिक्रमण हटाकर विभाग को करेंगे सूचित प्रतिनिधि, मोतीपुर मोतीपुर में सड़क किनारे सब्जी का स्टॉल लगाकर सड़क को अतिक्रमित किये जाने का मामला संज्ञान में आने पर नगर विकास विभाग ने सख्त कदम उठाया है. विभाग के अवर सचिव ने मोतीपुर नगर कार्यपालक को पत्र भेजकर 15 दिनों के भीतर सड़कों से अतिक्रमण हटाकर सरकार को सूचित करने का निर्देश दिया है. जानकारी हो कि मोतीपुर विकास मंच के अध्यक्ष हाजी सैयद अनवर आलम ने नगर विकास विभाग को पत्र लिखकर मोतीपुर नगर परिषद कार्यालय के समक्ष और मोतीपुर की अन्य सड़कों पर सब्जी का स्टॉल लगाकर अतिक्रमण करने का मामला उठाया था. उन्होंने सड़कों से अतिक्रमण खत्म कराने और सब्जी विक्रेताओं को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की थी. उनके पत्र के आलोक में विभाग के अवर सचिव राजेश्वर राज ने मोतीपुर नगर परिषद के कार्यपालक को सड़कों को सब्जी विक्रेताओं के अतिक्रमण से मुक्त कराने और विभाग को प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है