24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्लम एरिया को गोद लेकर जागरूकता अभियान चलायेंगे एनएसएस स्वयंसेवक

NSS volunteers will run the campaign

:: अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में कार्यरत एनएसएस इकाई के साथ कुलपति ने की बैठक

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से सोमवार को अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजाें में कार्यरत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के कार्यक्रम पदाधिकारियों की ऑनलाइन बैठक आयोजित गयी. इसकी अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.दिनेश चन्द्र राय ने की. कुलपति ने एनएसएस के कार्यों की समाज तक पहुंचाने का आवाह्न किया. कहा कि विश्वविद्यालय एनएसएस के विकास के लिए हर संभव मदद करेगा. समन्वयक डॉ अनुराधा पाठक ने महाविद्यालय स्तर पर युवा कार्यक्रमों को सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक मुद्दों को बैठक में रखा. माय भारत पोर्टल पर कार्यक्रम पदाधिकारी व स्वयंसेवकों का रजिस्ट्रेशन, इवेंट डाउनलोड करने व सीएनए खाता संबंधित जानकारी दी गयी. कुलपति ने कहा कि सभी यूनिट एनएसएस की पत्रिका के प्रकाशन के लिए गांव या स्लम एरिया को गोद लेकर वहां जागरूकता कार्यक्रम करें. कार्यक्रमों को सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं. सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों ने अपनी समस्याएं कुलपति के समक्ष रखीं. बैठक में अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ आलोक प्रतात सिंह, कुलानुशासक डॉ बीएस राय समेत 30 महाविद्यालयों के प्रोग्राम ऑफिसर ऑनलाइन शामिल हुए. रामेश्वर महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी शारदानंद साहनी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel