अधिग्रहित भूमि का मुआवजे को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया एनटीपीसी के अधिकारी पुलिस-प्रशासन के साथ पहुंचे काम कराने प्रतिनिधि, कांटी नगर परिषद के ढेमहा में मंगलवार को एनटीपीसी द्वारा पाइप लाइन बिछाने के लिए अधिग्रहित भूमि की मापी के दौरान भू-स्वामियों ने काम रोक दिया़ लोगों ने बताया कि एनटीपीसी और भू-स्वामियों के बीच अधिग्रहित भूमि के मुआवजे को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका है, बावजूद काम कराये जाने से भू-स्वामी आक्रोशित है़ं इसी कारण अपनी जमीन पर पाइप लाइन बिछाने का विरोध कर रहे हैं. बताया गया कि एनटीपीसी के अधिकारी सीआइएसएफ के जवानों और पुलिस-प्रशासन के साथ पाइप लाइन का कार्य करने पहुंचे थे. एसडीएम पश्चिमी श्रेया श्री और डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद, सीओ रिशिका, दरोगा पुरुषोत्तम यादव, जेपी गुप्ता, शिव शंकर सिंह के साथ भारी संख्या में पुलिस और प्रशासन के लोग स्थल पर पहुंचे. इसके बाद भी आक्रोशित भू-स्वामियों ने अपनी जमीन पर किसी प्रकार के कार्य नहीं करने देने पर अड़े रहे. पुलिस-प्रशासन, एनटीपीसी के अधिकारी और सीआइएसएफ जवानों के प्रयास के बावजूद आक्रोशित भू-स्वामी मानने को तैयार नहीं हुए. अंत में एसडीएम पश्चिमी श्रेया श्री और डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा सिंह ने भू-स्वामियों से मुआवजे को लेकर वरीय पदाधिकारी से बात करने का भरोसा दिलाया. उसके बाद भू-स्वामियों ने सिर्फ अधिग्रहीत भूमि पर पैमाइश करने दिया. साथ ही बिना किसी ठोस निर्णय और अधिग्रहीत भूमि के मुआवजे मिले बिना किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं करने देने की बात भू-स्वामियों ने कहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है