23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीआइजी ने 628 नव चयनित सिपाहियों को दिलायी कर्तव्य व निष्ठा की शपथ

Oath of duty and allegiance

: नियुक्ति पत्र मिलते ही नव चयनित सिपाहियों का खिला चेहरा : पुलिस लाइन में आयोजित किया गया समारोह संवाददाता, मुजफ्फरपुर तिरहुत रेंज के डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा ने मंगलवार को नव चयनित 628 सिपाहियों को कर्तव्य व निष्ठा की शपथ दिलायी. पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में डीआइजी ने अपने हाथों से सिपाहियों को नियुक्ति पत्र दिया. इनमें 331 महिला व 297 पुरुष सिपाही शामिल हैं. इस मौके पर ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर, एएसपी पूर्वी वन शहरियार अख्तर, नगर डीएसपी वन सीमा देवी व नगर डीएसपी टू विनीता सिन्हा, लाइन डीएसपी मदन प्रसाद मौजूद थे. डीआइजी चंदन कुशवाहा ने कहा कि कुल 628 नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है. मुजफ्फरपुर जिले में पदस्थापित किया गया है. बाद में अलग-अलग स्थानों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही सभी नवनियुक्त आरक्षियों से कहा कि वर्तमान समय के अनुकूल तकनीकी ज्ञान रखने के लिए कंप्यूटर शिक्षा, एआई और डिजिटल तकनीक का ज्ञान होना बहुत जरूरी है. उनको भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. नियुक्ति पत्र पाने वाले महिला व पुरुष सिपाहियों में खुशी की लहर दौड़ गयी. सारण की रहने वाली रोशनी सिंह ने बताया कि कड़ी मेहनत और लंबे समय के बाद इस पल का इंतजार था. पहले फिजिकल परीक्षा पास की, फिर लिखित परीक्षा दी. मेडिकल पास करने के बाद आज नियुक्ति पत्र पाकर काफी खुश हूं. उनको कर्तव्य व निष्ठा की शपथ दिलायी गयी है. वह ट्रेनिंग पूरी करके एक ईमानदार व कर्तव्यनिष्ट सिपाही बनेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel