वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
पूर्व मध्य रेलवे (इसीआर) के महाप्रबंधक (जीएम) छत्रसाल सिंह शनिवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) द्वारा चलाए जा रहे जंक्शन पुनर्विकास योजना का निरीक्षण करेंगे. यह निरीक्षण उनके पटना से बगहा तक के विंडो ट्रेलिंग दौरे का हिस्सा है. जंक्शन पर वह अपनी ऑब्जरवेशन कार से उतरकर सीधे जंक्शन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे. इस महत्वपूर्ण दौरे को देखते हुए जंक्शन पर तैयारियां जोरों पर हैं. शुक्रवार को तमाम विभागीय रजिस्टरों और कागजात को दुरुस्त करने में अधिकारी और कर्मचारी जुटे रहे. इस निरीक्षण से यह उम्मीद है कि पुनर्विकास कार्यों में तेजी आएगी और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेगी. जीएम अपनी विशेष ट्रेन से सुबह में पटना से रवाना होंगे. इस दौरान वह दानापुर, सोनपुर और समस्तीपुर मंडलों के तहत आने वाले पटना-बापूधाम मोतिहारी खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करेंगे. उनका मुख्य फोकस रेलवे लाइनों, पुलों, समपार फाटकों, सिग्नलिंग प्रणाली और संरक्षा से जुड़े अन्य कार्यों की स्थिति का जायजा लेना होगा.प्लेटफॉर्म संख्या-8 से पूरी तरह नहीं निकला पानी
जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-8 के ट्रैक पर गंदा पानी और कीचड़ जमा है. पंप लगाने के बाद भी पूरी तरह ट्रैक से पानी नहीं हट सका है, जिसके कारण बदबू के कारण यात्री परेशान है. वंदे भारत और पैसेंजर ट्रेनों को लेकर प्लेटफॉर्म-7 और 8 पर रोज अधिक भीड़ हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है