एसबीआइ ओबीसी वेलफेयर अंचल कमेटी का गठन
मुजफ्फरपुर. एसबीआइ ओबीसी वेलफेयर संगठन के मुजफ्फरपुर आंचलिक कमेटी का गठन मिठनपुरा स्थित कार्यालय में हुआ. संगठन के पटना मंडल के महासचिव कामरेड सुभाष सुमन इसके पर्यवेक्षक रहे. बैठक की अध्यक्षता भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ, अंचल के उप आंचलिक सचिव कामरेड चंदन कुमार ने किया.
ओबीसी वेलफेयर संगठन के मुजफ्फरपुर आंचलिक इकाई को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गयी. इसमें ओम प्रकाश कुमार ( सीएसी सीतामढ़ी) आंचलिक अध्यक्ष, छोटन कुमार (सीएसी मुजफ्फरपुर) उपाध्यक्ष, चंदन (नयागांव दरभंगा) सचिव, उप आंचलिक सचिव चंदन कुमार (आंचलिक कार्यालय मुजफ्फरपुर), कोषाध्यक्ष बृजेश साहू (तुरकौलिया मोतिहारी) बने.
सभा में रामकुमार राम, प्रेम, सुधाकर सिन्हा, असीम दास, सरोज यादव, राजेश, नीलम संजीव, ओमप्रकाश, दीपक बैठा, विनीत, दिलीप आर्य, प्रकाश, विकास आदि ने शुभकामनाएं दीं. यह जानकारी एसबीआइओए के प्रेम कुमार ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है