मुजफ्फरपुर. बुद्ध पूर्णिमा पर सोमवार को गरीबनाथ मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. यहां सुबह से ही जलाभिषेक करने के लिये भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. दोपहर तक मंदिर में करीब 250 श्रद्धालुओं ने सत्यनारायण भगवान की पूजा और बच्चों का मुंडन संस्कार कराया. मंदिर के प्रधान पुजारी पं.विनय पाठक ने कहा कि पूर्णिमा के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करना विशेष फलदायी होता है. यही कारण है कि आज सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ था. महिलाएं, पुरुष और बच्चे बड़ी संख्या में यहां आयें और पूजा की. दोपहर में मंदिर का गर्भ ग़ृह बंद होने के बाद भी भक्तों का आना जारी रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है