Sawan 2025: सावन की पहली सोमवारी पर कांवरियों के अलावा स्थानीय भक्तों की काफी भीड़ रही. रविवार की रात्रि तीन बजे तक कांवरियों की संख्या काफी कम हो गयी थी, लेकिन स्थानीय भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. जलाभिषेक का सिलसिला दोपहर एक बजे तक चला. मंदिर के प्रधान पुजारी पं. विनय पाठक ने कहा कि कांवरियों और स्थानीय भक्तों को मिला कर करीब 50 हजार लोगों ने बाबा का जलाभिषेक किया.
अघोरिया बाजार से गरीबनाथ मंदिर तक बैरिकेडिंग
भक्तों को सुरक्षित तरीके से जलाभिषेक के लिये अघोरिया बाजार से गरीबनाथ मंदिर तक बैरिकेडिंग लगाया गया था. इस मार्ग में अन्य रास्तों से भक्तों को बैरिकेडिंग के अंदर प्रवेश करने पर रोक थी, लेकिन स्थानीय भक्त विभिन्न जगहों से बैरिकेडिंग के अंदर घुस गये. गरीबनाथ मंदिर के पास जिस रास्ते से प्रवेश नहीं था, उस रास्ते से भक्तों ने जलाभिषेक के लिये प्रवेश किया. इस कारण सुबह पांच बजे गरीबनाथ मंदिर के पास कांवरियों की काफी भीड़ जमा हो गयी.
स्वयंसेवकों और पुलिस बल ने संभाला भीड़
हालांकि स्वयंसेवकों और पुलिस बल ने किसी तरह भीड़ को संभाला और कांवरियों सहित भक्तों को सुरक्षित जलाभिषेक कराया. मंदिर के प्रधान पुजारी पं.विनय पाठक के आग्रह के बाद भी स्थानीय भक्त अहले सुबह से ही बाबा का जलाभिषेक करने पहुंचने लगे. इस बार कांवरियों की संख्या कम होने के कारण जलाभिषेक में बाधा नहीं आयी, लेकिन दूसरी सोमवारी पर ऐसी ही व्यवस्था रही तो भीड़ नियंत्रित करना मुश्किल हो जायेगा.
सुबह चार बजे से स्वयंसवेकों ने संभाली कमान
रविवर की रात्रि में कांवरियों की संख्या कम होने के कारण बाबा को जलाभिषेक करने में परेशानी नहीं हुई. इस दौरान कांवरिया मार्ग में तैनात स्वयंसेवी दलों के सदस्यों को कांवरियों को सुरक्षित तरीके से आगे बढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ी. हालांकि सोमवार की सुबह चार बजे जब स्थानीय भक्तों की भीड़ बढ़ी तो स्वयंसवेकों ने कमान संभाली. पुरानी बाजार, माखन साह चौक, सर्राफा बाजार और गरीबनाथ मंदिर के समीप स्वयंसेवक भीड़ नियंत्रित करते रहे. पुलिस प्रशासन की टीम भी पूरी मुस्तैद दिखी. पुरुष और महिला भक्तों को पंक्तिबद्ध कराते हुये उन्हें आगे बढ़ाते रहे.
अन्य शिवालयों में भी जलाभिषेक का तांता
पहली सोमवारी पर शहर के अन्य शिव मंदिरों में भी जलाभिषेक के लिए तांता लगा रहा. पुरानी बजार, सोडा गोदाम चौक, सरैयागंज, पंकज मार्केट, कल्याणी सहित अन्य शिव मंदिरों में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. गरीबनाथ मंदिर में भीड़ होने के कारण कई मुहल्लों के महिला और पुरुष भक्तों ने अपने आसपास के शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया. शहर के चार जगहों पर नगर निगम की ओर से रखे गए गंगा जल के टैंकर से भक्तों को काफी सुविधा हुई. टैंकर से गंगा जल भर कर भक्तों ने मंदिरों में जलाभिषेक किया. अधिकतर घरों की महिलाओं ने सोमवारी का व्रत रखा और शाम में शिव पूजा और आरती के बाद फलाहार ग्रहण किया.
Also Read: बिहार का ये जिला बनेगा उद्योग हब, 500 एकड़ में विकसित होगा इंडस्ट्रियल जोन, युवाओं को मिलेगा रोजगार