मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू में स्नातक (यूजी) से लेकर स्नातकोत्तर (पीजी) और डिप्लोमा-स्तरीय वोकेशनल कोर्सेज में खाली पड़ी सीटों पर बुधवार से ऑन-स्पॉट नामांकन शुरू होगा. विवि प्रशासन ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है. विवि के निर्देश के अनुसार, पीजी विभागों व कॉलेजों में संचालित व्यावसायिक कोर्स में प्रवेश के इच्छुक छात्र विवि के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करते हुए 31 जुलाई तक ऑन-स्पॉट नामांकन करा सकेंगे. इस नामांकन प्रक्रिया में उन विद्यार्थियों को प्राथमिकता देंगे जिन्होंने पहले से विवि पोर्टल पर आवेदन कर रखा है. सीसीडीसी प्रो मधु सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर सभी संबंधित विभागों व कॉलेजों को सूचित कर दिया है. यह कदम छात्रों को विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश का एक और अवसर प्रदान करेगा, जिससे खाली सीटों को भरा जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है