वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फूड प्लाजा के नजदीक लगा पानी का नल पिछले दो दिनों से खराब पड़ा है, लेकिन रेलवे प्रशासन की ओर से इसकी मरम्मत के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. शुक्रवार को प्लेटफॉर्म एक पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों को पानी की अपनी प्यास बुझाने के लिए या तो दूसरे प्लेटफॉर्म का रुख करना पड़ा या फिर फूड प्लाजा और वाटर एटीएम से महंगा पानी खरीदकर पीना पड़ा. यात्रियों में इस लापरवाही को लेकर काफी नाराजगी देखी गयी.रेलवे सूत्रों के अनुसार, प्लेटफॉर्म एक पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण पानी की पाइपलाइन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. इसी वजह से नल में पानी की आपूर्ति बाधित है. हालांकि, रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि पाइपलाइन को जल्द ही चालू कर दिया जायेगा, जिससे यात्रियों को पानी की समस्या से निजात मिल सकेगी. लेकिन, सवाल यह है कि यात्रियों को दो दिनों तक पानी के लिए तरसना क्यों पड़ा और वैकल्पिक व्यवस्था क्यों नहीं की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है