24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीम्ड डेट के चक्कर में एक लाख विद्यार्थियों को डिग्री का इंतजार

डीम्ड डेट के चक्कर में एक लाख विद्यार्थियों को डिग्री का इंतजार

– नौकरी में देना है प्रमाणपत्र, ऑनलाइन आवेदन के बाद विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे विद्यार्थी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय से स्नातक, पीजी, एलएलबी समेत विभिन्न वोकेशनल कोर्स में उत्तीर्ण एक लाख से अधिक विद्यार्थियों को डीम्ड डेट के चक्कर में डिग्री के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. किसी को नौकरी की तो किसी को अन्य कार्यों के लिए डिग्री की जरूरत है. डिग्री नहीं मिलने के कारण आवेदन के बाद विद्यार्थियों को चक्कर लगाना पड़ रहा है. कई विद्यार्थियों ने बताया कि स्नातक सत्र 2021-24 का परिणाम जारी हुए छह महीने से अधिक बीत चुके हैं, लेकिन अबतक डिग्री नहीं मिली है. प्रोविजनल मिला है पर नौकरी के लिए कंपनी मूल प्रमाणपत्र मांग रही है. ऐसे में विश्वविद्यालय में आवेदन दिया है. वहां से बताया जा रहा है कि अभी डीम्ड डेट नहीं मिला है.

बता दें कि विश्वविद्यालय ने कन्वोकेशन के लिए भी राजभवन को प्रस्ताव नहीं भेजा है. कन्वोकेशन नहीं होने की स्थिति में राजभवन की ओर से डीम्ड डेट जारी किया जाता है. इसी तिथि के बाद डिग्री जारी की जाती है. छात्रों का कहना है कि डिग्री की फी परीक्षा शुल्क के साथ जमा की जा चुकी है. ऐसे में शीघ्र डिग्री जारी करने की व्यवस्था करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel