24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक ही नारा एक ही नाम, चहुंओर बस जय श्री राम

एक ही नारा एक ही नाम, चहुंओर बस जय श्री राम

-सिकंदरपुर की झांकी ने मोहा मन, सार्वजनिक हनुमान मंदिर से निकाली शोभायात्रा–राजकुमार जैसे सजे रामलला, झांकियों में राम नाम की धूम

-धूमधाम से मना जन्मोत्सव, संगीत संग भजनों की बही गंगा

– सुबह से ही भक्तों की रही भीड़, राम दरबार की हुई पूजा-कई मंदिरों में रामधुन, खीर का भोग लगा बांटा गया प्रसाद

मुजफ्फरपुर.

रामनवमी पर रामलला का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया.सभी मंदिरों में साज-सज्जा की गयी और दोपहर 12 बजे से पूजन की शुरुआत की गयी.साहू पोखर स्थित रामजानकी मंदिर, बांके साह चौक के मंदिर व गरीबनाथ के राम दरबार सहित अन्य मंदिरों में दशरथनंदन की पूजा की गयी. जन्मोत्सव मना और खीर का भोग लगाकर मुख्य आरती की गयी.

सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ लगी रही. यहां लोगों ने श्री रामचंद्र की पूजा की. कई मंदिरों में 24 घंटे का रामधुन कीर्तन हुआ. सरैयागंज के धोबिया गली स्थित सार्वजनिक हनुमान मंदिर ने सिकंदरपुर सीढ़ी घाट से गाजे-बाजे के साथ प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा निकाली. यात्रा में घोड़े, बैंड बाजा, दोपहिया व चारपाहिया वाहनों के काफिले के साथ पंद्रह सुसज्जित रथों पर कलाकार देवताओं के प्रतिरूप में बैठे हुए थे. रथों पर श्री गणेश, शिव परिवार, रामदरबार, गुफा में बैठीं माता, भारत माता, हाथ में पर्वत उठाये वीर हनुमान, पहाड़ पर विराजमान भोलेनाथ, अयोध्या के श्रीराम, मां सरस्वती, लक्ष्मी व काली के वेश में कलाकार सवार थे. इसके अलावा काफी संख्या में रामभक्त लाल, पीले वस्त्र में हाथों में भगवा ध्वज लेकर चल रहे थे. हर जगह जय श्री राम के उद्घोष से माहौल भक्तिमय था.

751 फुट का तिरंगा, गूंजा वन्दे मातरम्

शोभायात्रा में 751 फुट का तिरंगा लोगों में देश के प्रति समर्पण को जगा रहा था. झंडा जिधर से भी गुजरा लोगों ने देशभक्ति के नारे लगाये. सार्वजनिक हनुमान मंदिर को माला व रंगीन झालरों से सजाया गया था. 48 घंटे का अखंड रामधुन भी चल रहा था. मंदिर पुरोहित श्यामकांत झा ने प्रभु श्री राम दरबार व वीर हनुमान की विशेष पूजा की.

शोभायात्रा पर बरसाये फूल, पिलायी लस्सी

शोभायात्रा सीढ़ी घाट से शुरू हुई. श्रद्धालुओं को कंपनी बाग टावर चौक, माखन शाह चौक व कल्याणी चौक पर विभिन्न संगठनों ने पेयजल, शरबत व लस्सी पिलाया. छोटी सरैयागंज, टावर और बाबा गरीब धाम के पास भक्तों ने शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा की. यात्रा में कृष्ण कुमार, अभय चंद्र, विक्की, संतोष, हनुमान, अभिषेक योगी, सूरज गुजराती, अमर, अनिल महाकाल, अमित गुजराती, पिंटू, आशुतोष, टुल्लू, गोपी गुजराती, महेश महतो, विकास चौधरी, शुभम नारायण, संजू केजरीवाल, आकाश चौधरी, दीपक, गणेश बाबा, नकुल, सुबोध, राहुल गुजराती, पारस गुप्ता प्रमुख रूप से शामिल थे.

सालासर हनुमान मंदिर में सुंदरकांड

सूतापट्टी स्थित श्री सालासर हनुमान मंदिर में श्री बालाजी महिला मंडल ने सुंदरकांड का पाठ किया. पाठ की शुरुआत चंद्रशेखर सहनी ने की. महिला मंडल की सदस्यों सहित 51 महिलाओं ने उनका साथ दिया. इसमें मुख्य रूप से राधा बंका, सीमा सर्राफ, अन्नू बंका, अंजू केडिया, पूनम, गायत्री, मंजू सुरेका, मधु टेकरीवाल थी. संध्या पांच बजे से भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया.

गाया, वीर हनुमाना अति बलवाना…

भजन गायक महेश जोशी, अंशु केडिया, अशोक खेतान, संजय जगनानी ने भजनों की प्रस्तुति कर लोगों को खूब झुमाया. वीर हनुमाना अति बलवाना, राम नाम के हीरे मोती, मैं बिखराऊं गली गली, राम के सेवक हैं जो वो राम का ध्यान धरे भजनों पर भक्त भाव विभोर हो गये. यहां रंग-बिरंगे फूलों से हनुमान महाराज का विशेष शृंगार किया गया. मौके पर अध्यक्ष पुरुषोत्तम पोद्दार , सचिव किशन तुलस्यान, सज्जन सुरेका, कन्हैया साह, राजू बंका, मयंक संथालिया, संजय पोद्दार, कांजू छापरिया, श्रवण पोद्दार, राज किशोर बंका, डॉ राजीव केजरीवाल, बिनोद चौधरी, आनंद कुमार, नवीन चाचान व मंटू सुरेका मौजूद थे.

उधर, हिंदू रक्षा सेना ने पड़ाव पोखर के समीप रामनवमी महोत्सव का आयोजन किया. यहां पं रवि झा ने पूजन कराया. पूरा पंडाल श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा. इस मौके पर संयोजक राकेश पटेल, पंकज चौहान, मोहित, अशोक शर्मा, रंजन ओझा, प्रिंस, ठाकुर टिंकू चौहान, खुशबू, बसंत सिंह, विशाल, विकास गुप्ता, अजय मेहरा व मनोज सिन्हा प्रमुख थे.

संस्कृति शाखा ने की भजनों की प्रस्तुति

मारवाड़ी युवा मंच की संस्कृति शाखा ने रमना स्थित पंचमुखी मंदिर में रामचंद्र व जानकी माता के मंदिर प्रांगण में दीप जलाकर स्वास्तिक बनाया. बेहतरीन भजनों की प्रस्तुति भी दी. मौके पर शाखा अध्यक्षा पूजा केजरीवाल, सचिव नेहा अग्रवाल, राधा केजरीवाल, संगीता गोयनका, अल्पना अग्रवाल व सीमा केडिया मौजूद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel