वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
रेलवे की ओर से भीड़ को देखते हुए मुजफ्फरपुर से तिरूच्चिराप्पल्लि के लिए वन-वे स्पेशल ट्रेन चलेगी. जिसमें गाड़ी सं. 05299 मुजफ्फरपुर-तिरूच्चिराप्पल्लि वन-वे स्पेशल- हाजीपुर-छपरा- सीवान-गोरखपुर-कानपुर-भोपाल-नागपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर से तिरूच्चिराप्पल्लि के लिए 29 मार्च को गाड़ी सं. 05299 मुजफ्फरपुर-तिरूच्चिराप्पल्लि ट्रेन का परिचालन होगा. यह स्पेशल मुजफ्फरपुर से 29 को 14.00 बजे खुलकर 31 मार्च को 18.30 बजे तिरूच्चिराप्पल्लि पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 6 एवं साधारण श्रेणी के 8 कोच होंगे.मुजफ्फरपुर होते हुए लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर चलेगी स्पेशल
ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को लेकर गाड़ी संख्या 01043-01044 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-इटारसी-भुसावल के रास्ते पकड़ा. गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-समस्तीपुर स्पेशल 8 अप्रैल से 24 जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 17.10 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल 9 अप्रैल से 25 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को समस्तीपुर से 23.20 बजे खुलकर अगले दिन 2.20 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए तीसरे दिन 11 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है