27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कपरपुरा में ओएचइ टूटने से दो घंटे ठप रहा परिचालन, यात्री परेशान

Operations halted for two hours

मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड पर सुबह के समय तार टूटने से थम गयी गाड़ियां

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड पर सोमवार सुबह कपरपुरा स्थित गुमटी संख्या-107 के पास ओएचइ (ओवर हेड इक्विपमेंट) तार टूट जाने से लगभग दो घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा. सुबह 7:20 बजे हुई इस घटना के कारण इस व्यस्त रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही अचानक थम गयी. जिससे हजारों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, घटनास्थल पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान सरिया गिरने से ओएचइ तार क्षतिग्रस्त हो गया. तार टूटने की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और तकनीकी दल तुरंत मौके पर पहुंचे. समस्तीपुर मंडल की टीम की ओर से युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया गया. इसमें लगभग दो घंटे का समय लगा. सुबह करीब 9:30 बजे ओएचइ की मरम्मत कर ली गयी, और गाड़ियों का परिचालन फिर से शुरू किया गया. हालांकि दोपहर के 12 बजे के बाद ही परिचालन सामान्य हो सका. इस अप्रत्याशित घटना के कारण कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर फंस गयी. जिससे यात्रियों को गर्मी और अनिश्चितता के माहौल में इंतजार करना पड़ा. हालांकि, रेलवे अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई कर स्थिति को जल्द ही सामान्य कर लिया. जिससे बड़ी असुविधा टल गयी. इस घटना ने एक बार फिर रेलखंडों पर चल रहे निर्माण कार्यों की सुरक्षा मानकों पर ध्यान देने की आवश्यकता को उजागर किया है.

यह ट्रेनें हुई प्रभावित

15215 – मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज 2 घंटे लेट हुई

15202 – बगहा पाटलीपुत्र इंटरसिटी डेढ़ घंटे विलंब से मुजफ्फरपुर पहुंची

12557 – सप्तक्रांति एक्सप्रेस – करीब 40 मिनट विलंब से खुली, मोतिहारी पहुंचने में साढ़े तीन घंटे लेट हुई

19038 – बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस को करीब 1 घंटे मुजफ्फरपुर में रोका गया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel