वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
सोनपुर रेल मंडल द्वारा बिना टिकट यात्रा को रोकने और यात्रियों में टिकट के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “लाल गाड़ी ” विशेष टिकट जांच अभियान का सकारात्मक असर दिखना शुरू हो गया है. मंडल के विभिन्न खंडों में लगातार चलाए जा रहे इस अभियान के परिणामस्वरूप टिकट बिक्री में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है, जो यात्रियों के बीच जागरूकता बढ़ने का स्पष्ट संकेत है. अभियान के तहत, 05 जून को मुजफ्फरपुर से बरौनी के बीच चलाये गये चेकिंग अभियान में कुल 107 मामलों से 62,530 रुपये का रेल राजस्व प्राप्त हुआ. वहीं, 06 जून 2025 को मुजफ्फरपुर से दलसिंहसराय के बीच चलाये गये अभियान में 110 मामलों में कुल 65,110 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने यात्रियों से हमेशा वैध टिकट लेकर यात्रा करने और रेलवे के नियमों का पालन करने की अपील की है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में “लाल गाड़ी ” जैसे विशेष चेकिंग अभियानों को और अधिक प्रभावी ढंग से जारी रखा जायेगा. रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा और सुरक्षित यात्रा के लिए प्रतिबद्ध है और बिना टिकट यात्रा पर सख्ती से रोक लगाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. यह वृद्धि दर्शाती है कि रेलवे के प्रयास रंग ला रहे हैं और यात्री अब अधिक जिम्मेदारी के साथ यात्रा कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है