26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोस्टिंग के लिए प्राचार्यों से मांगा गया अनुमंडल का विकल्प

Option of subdivision sought from principals

:: एक सप्ताह में प्राचार्य अनुमंडल का विकल्प और डॉक्यूमेंट्स विवि में कराएंगे जमा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में प्राचार्य के रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसको लेकर कुलसचिव की ओर से अधिसूचना जारी की गयी है. कहा गया है कि बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की ओर से चयनित प्राचार्यों की पोस्टिंग को लेकर उनसे एक अनुमंडल का विकल्प मांगा गया है. एक सप्ताह के भीतर कागजात और एक अनुमंडल का विकल्प विश्वविद्यालय में देंगे. इसके बाद लॉटरी सिस्टम से प्राचार्यों की पोस्टिंग की जाएगी. आयोग की ओर से 24 प्राचार्यों को बीआरए बिहार विवि आवंटित किया गया था. इसमें से 23 प्राचार्य काउंसेलिंग में शामिल हुए थे. हाईकोर्ट में प्राचार्यों की पोस्टिंग के विरूद्ध याचिका दायर होने के बाद से मामला अटक गया था. इसे वापस लेने के बाद राजभवन ने फिर से प्राचार्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है. इसके बाद विवि की ओर से इसको लेकर पत्र जारी किया गया है.

पत्र में कहा गया है कि विवि के क्षेत्र में आने वाले सभी जिलाें में अनुमंडल के आधार पर काॅलेज का विकल्प देना है. प्राचार्यों को यह बताना है कि जिसका विकल्प दे रहे हैं वहां वे क्यों जाना चाहते हैं. पति या पत्नी के पदस्थापन या माता-पिता के आवासन के आधार पर भी काॅलेज का विकल्प दिया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel