राजभवन ने दिये निर्देश, विवि 15 दिनों में जांच कर कार्रवाई करे
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू के पूर्व परीक्षा नियंत्रक व दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के पूर्व प्रशासनिक पदाधिकारी के खिलाफ राजभवन ने जांच के आदेश दिये हैं. पटियासा के बिंदु राम की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए विवि के वीसी व कुलसचिव को पत्र भेजा है.राज्यपाल के अपर सचिव महावीर प्रसाद शर्मा की ओर से भेजे पत्र में कहा गया है कि बिंदु राम ने पूर्व परीक्षा नियंत्रक व पूर्व प्रशासनिक पदाधिकारी के खिलाफ सरकारी संपत्ति गायब करने का आरोप लगाया है. इसकी जांच कर 15 दिनों के भीतर कार्रवाई करें. साथ ही इसकी रिपोर्ट भी उपलब्ध कराएं. अपर सचिव ने डिग्री व प्रोविजनल नहीं मिलने के कई मामलों में नाराजगी जतायी है. कई विद्यार्थियाें ने डिग्री के लिए बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी अधिकारियाें की लापरवाही के कारण प्रमाणपत्र नहीं मिलने की शिकायत राजभवन में की है. कहा है कि विद्यार्थियों को शीघ्र डिग्री व प्रमाणपत्र उपलब्ध कराएं.भूगोल नहीं पढ़ाने की शिकायत
विवि के तहत आने वाले सभी सरकारी कॉलेजों में भूगाेल विषय की पढ़ाई नहीं होने की शिकायत की गयी है. पश्चिम चंपारण के डॉ रवि रंजन कुमार व करनौल के डॉ अजीत ने भूगोल की पढ़ाई सभी कॉलेजों में रेगुलर मोड में शुरू करने की मांग की है. राजभवन ने इसपर भी कहा है कि 15 दिन में रिपोर्ट दें. इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्र बनाए जाने में गड़बड़ी,एक डिग्री कॉलेज की ओर से की जा रही मनमानी व अन्य समस्याओं की ओर राजभवन का ध्यान आकृष्ट कराए जाने पर इनका समाधान कर रिपोर्ट देना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है