मीनापुर : कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक उपादान समीर कुमार ने जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार को छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार के परिवाद पत्र के आलोक में मीनापुर की सभी पंजीकृत पंचायतों के किसानों को अनुदानित दर पर संकर धान का बीज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने नियमानुसार बीज उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. इससे पहले दो जून को छात्र नेता अमरेन्द्र कुमार ने मीनापुर के पंजीकृत सभी किसानों को आवश्यकतानुसार हाइब्रिड धान का बीज उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल को पत्र लिखा था. इसी आलोक में विभाग ने संज्ञान में लिया है. अमरेंद्र ने बताया कि इस आदेश से किसानों में एक उम्मीद जगी है. किसानों को अभी कालाबाजारी के कारण महंगा बीज खरीदना पर रहा है. वहीं किसान बीज के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है