22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur News: अगुआ ने बता दी गलत जाति, दूल्हे के परिजनों को बंधक बना हंगामा

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के धर्मशाला चौक स्थित एक मंदिर में रविवार को एक शादी के दौरान जाति खुलने पर दूल्हा मौके से फरार हो गया. इसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे के परिजनों को बंधक बना लिया और पुलिस को सूचना दी. नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई. दोपहर से लेकर शाम तक थाने में इस मामले को लेकर हंगामा चलता रहा.​

प्रेमांशु शेखर/ Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के धर्मशाला चौक स्थित मंदिर में पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना क्षेत्र के एक लड़के की शादी रविवार को होनी थी. लड़की मूल रूप से लखीसराय जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र की है और पटना के अगमकुआं इलाके में रहती है. लड़का और लड़की के परिजन तय समय पर मंदिर पहुंचे. इसी बीच लड़के की मामी ने लड़की का आधार कार्ड मांगा, जिससे यह पता चला कि लड़की कुशवाहा जाति की है, जबकि लड़का राजपूत है. जाति की जानकारी मिलने पर दूल्हा शादी से इंकार कर मौके से फरार हो गया.​

लड़की पक्ष का विरोध

दूल्हा के फरार होने के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने मंदिर में हंगामा शुरू कर दिया. लड़के के कई लोग मौके से फरार हो गए. इसके बाद लड़की पक्ष ने लड़के की मामी, अगुआ सहित अन्य को बंधक बना लिया. दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी हुई. पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया.​

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पुलिस कार्रवाई

लड़की पक्ष ने लड़के पक्ष के लोगों को लेकर नगर थाना पहुंची और जमकर हंगामा किया. पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी और मामले को सुलझाने की कोशिश की. थाना प्रभारी शरत कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की बात सुनी जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी.​

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इन 5 जिलों में 21 अप्रैल तक होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel