– युद्ध का रास्ता छोड़कर सारे मसले बातचीत से हल किये जाएं मुजफ्फरपुर : इजरायल द्वारा ईरान पर किया गया एकतरफा हमला और फिलिस्तीन पर किये गये हमले विश्व शांति के लिए बेहद खतरनाक स्थिति उत्पन्न कर रही है. उक्त बातें एमसीपीआइ (यू) के राज्य सचिव चंद्रमोहन प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी एमसीपीआई (यू) यह अपील करती है कि युद्ध का रास्ता छोड़कर सारे मसले बातचीत से हल किये जाएं. युद्ध से किसी भी समस्या का हल नहीं होता, केवल क्षति होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है