28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठी व नौवीं में छात्रों का नामांकन नहीं लेने से अभिभावकों में आक्रोश

छठी व नौवीं में छात्रों का नामांकन नहीं लेने से अभिभावकों में आक्रोश

प्रतिनिधि, सरैया

सरैया नगर पंचायत स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में क्षेत्र के छात्र-छात्राओं का नामांकन शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये गये नये नियम के तहत नहीं होने से अभिभावकों में आक्रोश है. मामले को लेकर स्थानीय वार्ड पार्षद सरोज देवी ने बीइओ मंजू कुमारी को शनिवार को आवेदन दिया. वहीं क्षेत्र के बच्चों का नामांकन नहीं होने पर विद्यालय में 23 अप्रैल को तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है. बताया है कि सरैया नगर पंचायत का गठन वर्ष 2021 में ग्राम पंचायत राज सरैया, मनिकपुर व गोपीनाथपुर दोकड़ा पंचायत के अंश भागों को शामिल कर बनाया गया था. सरैया नगर पंचायत के सैकड़ों छात्र-छात्राओं का जिस विद्यालय में पूर्व में नामांकन था, उस विद्यालय के दूसरे पंचायत में चले जाने के कारण वर्ग छह तथा वर्ग नौ में नामांकन के लिए बच्चे और अभिभावक भटक रहे हैं. शिक्षा विभाग द्वारा बनाये गये नये नियम के कारण विगत 2024 से नगर पंचायत क्षेत्र के बच्चों का नामांकन प्रोजेक्ट गर्ल्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरैया और जगत सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनिकपुर में नहीं हो पा रहा है. विशेषकर छात्राओं के परिजन अपनी बच्चियों को दूर के विद्यालय में पढ़ाने से कतरा रहे हैं. ऐसी स्थिति में बच्चों और अभिभावकों में आक्रोश है. जबकि दोनों विद्यालय सरैया नगर पंचायत के वार्ड संख्या-छह में अवस्थित है. वहीं विद्यालय में जाने पर प्रधानाध्यापक विभाग के नियम का हवाला देते हुए नामांकन लेने से मना कर रहे हैं. वार्ड पार्षद ने आवेदन के माध्यम से चेतावनी दी है कि नामांकन नहीं होने की स्थिति में 23 अप्रैल को विद्यालय में तालाबंदी कर बच्चों और अभिभावकों के साथ अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. वहीं प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरैया के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने बताया कि डीइओ द्वारा क्षमता अनुरूप ही नामांकन लेने के निर्गत पत्र के अनुसार विद्यालय में नामांकन लिया जा रहा है. छात्राओं के शिक्षण कार्य के लिए वर्ग कक्ष नहीं होने के कारण अत्यधिक नामांकन करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है और शैक्षणिक गतिविधि बाधित होती है. साथ ही बताया कि बीइओ सरैया मंजू कुमारी द्वारा पोषण क्षेत्र के बाहर की छात्राओं के नामांकन को लेकर भी लगातार आदेश निर्गत किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel