प्रतिनिधि, सकरा सरकार द्वारा पासी समाज के लोगों को ताड़ी की बिक्री छोड़कर नीरा उत्पादन का आदेश दिये जाने के विरुद्ध शुक्रवार को सकरा प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बिहार सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गयी. प्रदर्शन का नेतृत्व राजेश चौधरी एवं उमेश महतो ने किया. आक्रोशित लोगों ने सरकार पर पासी समाज पर अन्यान्य करने का आरोप लगाया और हर हाल में ताड़ी बेचने का एलान किया. लोगों ने नीरा उत्पादन के नाम पर पासी समाज को गुमराह करने का आरोप लगाया एवं ताड़ी बिक्री जारी रखने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है