मुजफ्फरपुर . भीषण गर्मी और उमस के बीच मुजफ्फरपुर जंक्शन पर यात्रियों को शुक्रवार को ट्रेनों के विलंब से भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. रक्सौल से हावड़ा जाने वाली गाड़ी संख्या- 13022 मिथिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब 3 घंटे देरी से शाम 4:20 बजे जंक्शन पहुंची. यह ट्रेन रक्सौल से ही डेढ़ घंटे विलंब से खुली थी. वहीं, गाड़ी संख्या 04017 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन की स्थिति और भी खराब रही. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से 8 घंटे की देरी से दोपहर 2 बजे के बाद खुली. इस ट्रेन के यात्रियों को सुबह 6 बजे से ही स्टेशन पर लंबा इंतजार करना पड़ा, जिससे यात्रियों में काफी आक्रोश देखने को मिला. गर्मी और उमस के कारण बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई. यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से ट्रेनों के समय पर संचालन सुनिश्चित करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है