वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर पानी खत्म होने से रविवार को दो ट्रेनों में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. गाड़ी संख्या 12553 वैशाली एक्सप्रेस के बी-5 कोच में पानी नहीं होने की शिकायत यात्री किशन कुमार ने की. वहीं, 02563 दिल्ली जाने वाली क्लोन ट्रेन के एस-4 कोच में भी पानी की किल्लत देखी गयी. इस बारे में यात्री राम ने अधिकारियों को टैग कर शिकायत की. समस्या से दिन-भर यात्री हलकान रहे. यात्रियों ने बताया कि ट्रेन खुलने के समय से ही पानी की समस्या बनी हुई थी. कई बार शिकायत दर्ज कराने के बावजूद रेलवे प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी. जिससे यात्रियों में भारी रोष है. गर्मी और उमस के इस मौसम में यात्री बेचैन रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है