बखरा पोस्ट ऑफिस परिसर में मंत्री व अधिकारियों ने किया उद्घाटन लोकतंत्र की जननी वैशाली की धरती पर पासपोर्ट केंद्र का खुलना गौरवपूर्ण प्रतिनिधि, सरैया मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड के बखरा पोस्ट ऑफिस परिसर में शुक्रवार को विदेश मंत्रालय, पासपोर्ट विभाग एवं डाक विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पर्यटन मंत्री डॉ राजू कुमार सिंह राजू ने उद्घाटन किया. यह देश का 446वां और बिहार का 38वां पासपोर्ट सेवा केंद्र है़ पर्यटन मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र की जाननी वैशाली की धरती पर पासपोर्ट सेवा केंद्र का खुलना गौरव की बात है. बखरा जैसे ग्रामीण क्षेत्र में पासपोर्ट सेवा केंद्र के शुभारंभ से लोगों को पासपोर्ट बनाने में काफी सहूलियत होगी. विदेश मंत्रालय पासपोर्ट केंद्र दिल्ली के संयुक्त निदेशक केजे श्रीनिवासन ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में पासपोर्ट सेवा केंद्र की सुविधा होना पूर्व विदेश मंत्री स्व सुषमा स्वराज की सोच का परिणाम है. क्षेत्रीय पासपोर्ट केंद्र पटना के प्रभारी सरधा रिजवी ने कहा कि बिहार दिवस पर प्रदेश के 38वें पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलना गौरव की बात है. पासपोर्ट बनाना विदेश जाने का साधन ही नहीं, अपितु दुनिया की संस्कृति जानने का संसाधन भी है. समारोह को मुख्य पोस्टमास्टर मुजफ्फरपुर शंभू शरण, पोस्टमास्टर जनरल परिमल सिन्हा सहित अन्य अतिथियों ने संबोधित किया. मौके पर पासपोर्ट सेवा केंद्र पटना के माधव मरांडी, बीडीओ सरैया डॉ बीएन सिंह, उप डाकपाल बखरा सरोज कुमार, मनोज कुमार सिंह, भाजपा नेता राजकुमार साह, रंगलाल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है