वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा (पैट) के आयोजन में हो रही देरी को लेकर अभ्यर्थियों की बेचैनी बढ़ गयी है. सोमवार को कई छात्र पैट संबंधी जानकारी लेने विश्वविद्यालय पहुंचे और परीक्षा की तिथि जल्द घोषित करने की मांग की. अभ्यर्थियों ने बताया कि पिछले साल पैट के लिए आवेदन लिए गए थे. इसके बाद विश्वविद्यालय ने एक बार फिर पोर्टल खोलकर वर्ष 2023 और 2024 के पैट के लिए आवेदन मांगे हैं. राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों में पीएचडी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी हैं, जिससे बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के शोधार्थियों में अनिश्चितता का माहौल है. शोधार्थियों ने पैट के नोडल प्रॉक्टर प्रो. बीएस राय से जल्द से जल्द परीक्षा की तिथि घोषित करने का आग्रह किया. प्रो. राय ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारियां चल रही हैं, और एक सप्ताह के भीतर ही परीक्षा की तिथि घोषित कर दी जाएगी. इस घोषणा से शोधार्थियों को कुछ राहत मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है