हत्या पर फूटा गुस्सा
पंसस पति की हत्या के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शनसुबह सात बजे जुटे लोगों ने मांगा एक करोड़ मुआवजा
संवाददाता, मुजफ्फरपुररेवा रोड में पंसस पति संजय चौधरी उर्फ रामनवमी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इसके विरोध में सुबह आक्रोशित लोगों ने रेवा रोड में पताही चौक के पास सड़क जाम कर दी. हंगामा करन रहे लोगों ने मांग की, कि हत्यारे की गिरफ्तारी की जाये. मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा के साथ एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले. सुबह सात बजे से शुरू हुआ जाम नौ बजे तक चला.
पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाया गया. परिजन शव लेकर एनएच पर पहुंच गये. बीच सड़क पर टेंट बनाकर शव को रख दिया. इसके बाद सैकड़ों लोग बांस -बल्ला से सड़क को घेरकर बीच सड़क पर टायर जला दिये. दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. राहगीरों को भी परेशानी होने लगी. सूचना मिली तो सदर थाने की पुलिस भी पहुंच गयी. टीम आक्रोशितों को समझाने लगी. थानेदार अस्मित कुमार ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लेंगे. सीसीटीवी से कुछ सुराग मिला है. इसके आधार पर छापेमारी चल रही है. इसके बाद लोग शांत हुए और जाम हटा लिया. इसके बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गये. हालांकि, घटना को लेकर शुक्रवार देर शाम तक मृतक के परिजन की ओर से थाने में लिखित शिकायत नहीं दी गयी है.दोस्त के साथ घर लौट रहे थे रामनवमी
रामनवमी के बेटे मोहित राज ने बताया कि गुरुवार रात पिता अपने मित्र गुड्डू सिंह के साथ बाजार से घर लौट रहे थे. इसी बीच गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गयी. दो माह पहले घटना स्थल से कुछ दूर पर उनके बड़े चाचा राम किशोर चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस मामले में पुलिस ने सही से कार्रवाई नहीं की. मृतक के पुत्र ने पुलिस के वरीय अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है.सीसीटीवी में गोलीबारी की घटना कैद
हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज भी आया है. यह वीडियो गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे का है. पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है. इसमें दिख रहा है कि बुलेट पर सवार संजय चौधरी आगे की ओर बढ़ रहे है, जबकि उनका मित्र गुड्डू सिंह पीछे से दौड़ते हुए आकर बाइक पर बैठता है. जैसे ही वह फिर से आगे बढ़ना चाहते हैं, वैसे ही पीछा कर रहे बाइक सवार उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करता है. इसमें संजय व गुड्डू दोनों जमीन पर गिर जाते हैं. अपराधी वहां से भाग जाता है.मास्टरमाइंड कौन, पुलिस लगा रही सुराग
दो माह के अंदर घर के दो लोगों की हत्या के बाद परिवार के लोग दहशत में है. संजय की हत्या के पीछे की वजह पुलिस तलाश कर रही है. इसको लेकर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. मृतक के मोबाइल के कॉल डिटेल व सीडीआर को भी खंगाला जा रहा है. फिलहाल घटना के दूसरे दिन भी पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है