:: सदर अस्पातल में सीएस के निरीक्षण में मिली खामियां वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल का निरीक्षण सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने सोमवार को किया. इस दौरान सिविल सर्जन के सामने कई तरह की खामियां उजागर हुई. कई ओपीडी में डॉक्टर नहीं आए थे. मरीज डॉक्टर के आने का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच सीएस निरीक्षण करने आ गये. इस पर सीएस ने काफी नाराजगी जतायी. सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. बाबू साब झा व स्वास्थ्य प्रबंधक प्रवीण से चिकित्सक नहीं रहने का जवाब तलब किया है. शाम के ओपीडी में सदर अस्पताल में गए थे. वहां पर ओपीडी में महिला डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं थी. पता चला कि वे अभी तक नहीं पहुंची हैं. ओपीडी खुलने का समय चार बजे है. निरीक्षण में सामान्य ओपीडी में भी डॉक्टर नहीं मिले. ईएनटी व दंत रोग विभाग भी बंद पाया गया. सीएस ने कहा कि ईएनटी विभाग के डॉक्टर की ड्यूटी में नहीं थे जबकि दंत रोग के डॉक्टर दो दिन पहले आयी थी. अनुपस्थित डॉक्टरों से शो कॉज किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी में चिकित्सक ड्यूटी पर मौजूद थे. सीएस ने कहा कि इमरजेंसी में दो मरीज भर्ती थे. मरीज व उसके परिजनों से भी जानकारी ली गई. सीएस ने महिला इमरजेंसी कक्ष का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वहां पर भी डॉक्टर नहीं थी. हालांकि जिस महिला डॉक्टर की ओपीडी में ड्यूटी होती है, उसी महिला डॉक्टर की इमरजेंसी में भी ड्यूटी होती है. इस वजह से इमरजेंसी में भी कोई डॉक्टर नहीं थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है