Bihar Rain Alert: बीते करीब दस दिनों से मॉनसून की बेरुखी ने मुजफ्फरपुर के लोगों को चिलचिलाती गर्मी का सामना करने पर मजबूर कर दिया है. रविवार की सुबह 6 बजे से ही सूरज ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया था. सुबह होते ही लोग पसीने से तरबतर होने लगे. दिन चढ़ने के साथ ही गर्मी और उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया. दोपहर 1:30 बजे के आसपास आसमान में घने काले बादल छाए, जिससे जोरदार बारिश की उम्मीद जगी, लेकिन लोगों की उम्मीदें धरी की धरी रह गयी. बादलों की गर्जना हुई पर बारिश की एक बूंद भी नहीं गिरी, जिससे निराशा हुई.
शाम में हुई हल्की बूंदा-बांदी
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक था. वहीं, न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.1 डिग्री कम था. हवा की गति 6.9 किलोमीटर प्रति घंटा और हवा की दिशा उत्तरी रही. शाम होते-होते आसमान में फिर से बादलों की आवाजाही शुरू हुई और हल्की बूंदाबांदी ने कुछ देर के लिए राहत दी, लेकिन यह राहत नाकाफी थी.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
क्या मॉनसून ने मुंह मोड़ लिया ?
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मॉनसून की रफ्तार धीमी पड़ गयी है, जिससे उत्तर बिहार में बारिश नहीं हो पा रही है. हवा का रुख भी उत्तरी हो गया है, जो मॉनसून के लिए अनुकूल नहीं है. हालांकि, मौसम विभाग ने 1 जुलाई, सोमवार को बारिश की संभावना जतायी है. उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश होगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
अगले 24 घंटे का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में उत्तर बिहार में बारिश की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हवा की गति 10-15 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.