वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर नगर निगम में गुरुवार को आइआइटी और चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पटना से आये इंटर्न विद्यार्थियों के लिए एक ओरिएंटेशन समारोह का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को शहरी प्रशासन की व्यावहारिक समझ देना और नगर निगम की कार्यप्रणाली को और भी प्रभावी व पारदर्शी बनाना है. नगर आयुक्त विक्रम विरकर के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में उप नगर आयुक्त सोनू कुमार राय सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. नगर आयुक्त ने इंटर्नों को नगर निगम और स्मार्ट सिटी के तहत चल रही प्रमुख योजनाओं जैसे जलापूर्ति, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, डिजिटल गवर्नेंस और इ-ऑफिस की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने छात्रों को फील्ड विजिट, डेटा एनालिसिस और नवाचार आधारित समाधान प्रस्तावित करने के लिए प्रेरित किया, इसे शहरी प्रशासन को समझने का एक सुनहरा अवसर बताया. आईआईटी के छात्रों को शहरी योजना, ट्रैफिक डीकंजेशन और स्ट्रीट लाइट मॉनिटरिंग जैसे तकनीकी कार्य सौंपे गये हैं. वहीं सीएनएलयू के छात्रों को कानूनी बाइलॉज और विधिक विश्लेषण जैसे क्षेत्रों में योगदान देना है. यह इंटर्नशिप कार्यक्रम युवाओं को शहरी प्रशासन की व्यावहारिक समझ देने और निगम को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है