मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर के चंदवारा पुल के एप्रोच पथ के लिए अधिग्रहित भूमि के रैयतों को आखिरकार मुआवजा मिलने जा रहा है। जिला भू-अर्जन कार्यालय ने 17 मई को मुआवजा भुगतान शिविर आयोजित करने की अधिसूचना जारी की है़. यह राहत उन रैयतों के लिए आयी है, जिनका मुआवजा पिछले आठ वर्षों से लंबित था. पुल निर्माण निगम ने हाल ही में जिला भू-अर्जन कार्यालय को 32 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करायह है, जिसके बाद मुआवजा वितरण की प्रक्रिया तेज हो गयी है. भुगतान शिविर से पहले, 15 और 16 मई को मापक द्वारा स्थल जांच की जाएगी़ इस जांच में रैयतों की उपस्थिति अनिवार्य है. रैयतों को स्थल जांच के दौरान जमीन से संबंधित खतियान, केवाला, अद्यतन लगान रसीद, एलपीसी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक सहित सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लाने के लिए कहा गया है. यह शिविर और स्थल जांच प्रक्रिया रैयतों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, ताकि वे अपनी जमीन के लिए उचित मुआवजा प्राप्त कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है