वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर घर के पास ही अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सरकार की ओर से खोला गया था. सारी जांच की सुविधा भी मुहैया करायी गयी. जिले में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नजदीक रहने वाले लोगों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है. जिले के 186 हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की हुई समीक्षा बैठक में इसका खुलासा हुआ है. बताया गया है कि मरीजों की जांच और इलाज हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर नहीं हो रहा है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ एंड वेलनेस में सभी 14 तरह की किट रखने का निर्देश सभी जिलों को दिया है. विभाग का कहना है कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मरीजों को सभी सुविधा दी जानी है. विभाग निर्देश दिया है कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर किसी भी जांच के लिए मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़े. इसके अलावा वेलनेस सेंटर पर जो स्कैन एंड शेयर से राशि मिलती है, उस राशि से वेलनेस सेंटर पर मरीजों के लिए टीवी लगायी जाये. इस टीवी पर मरीजों को स्वास्थ्य विभाग के जागरूकता कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी जाये. सीएस डॉ अजय कुमार ने कहा कि वेलनेस सेंटरों पर मरीजों की संख्या कम देखे जाने पर जवाब तलब किया गया है. वहां सभी सुविधाएं होने के बाद भी मरीज कम पहुंचने की सूचना मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है