प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के सर्फुद्दीनपुर बाजार से बाइक चोरी कर भाग रहे दो युवकों को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया है. वहीं घटना की सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी गयी, जहां सूचना पर पहुंची पुलिस के समक्ष लोगों ने कार्रवाई की मांग की. वहीं पकड़े गये दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. मामले को लेकर एतवारपुर जैती गांव के रंजीत कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने भांजा सिद्धार्थ कुमार को इलाज कराने सर्फुद्दीनपुर बाजार बाइक से गया था. उसका भांजा घर में गिर कर घायल हो गया था. जब चिकित्सक उसे सूई लगा रहा था. इसी बीच दो चोर उसकी बाइक को लेकर भागने लगा. जब वह मुड़ कर देखा तो उसकी बाइक नहीं थी. उसके बाद उसने आसपास के लोगों से पूछताछ की. लोगों ने बताया कि दो लड़का बाइक गुड़काते जा रहा था. उसने बाइक की खोजबीन व सभी लोगों को इसकी सूचना दी, जहां लोगों के सक्रिय हो जाने के बाद खदेड़ कर एतवारपुर जैती के मुशहरी टोला में बाइक सहित दोनों चोर को धर दबोचा. घटना की सूचना पीड़ित ने डायल 112 को दी. वहीं सीसीटीवी फुटेज जांच करने की मांग पुलिस से लोगो ने की है. पुलिस के बर्ताव को लेकर लोगों ने इसकी सूचना ग्रामीण एसपी को दी. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाना ले आयी. पीड़ित ने बताया कि मामले में पुलिस को आवेदन दिया गया है. इधर, पुलिस ने बताया कि चोरी के आरोप में दो लड़के को डायल 112 की पुलिस टीम थाना लायी है. पूछताछ की जा रही है़ इसके साथ ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है