21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: चेहरे पर गमछा हाथ में हथियार और निशाना बना पेट्रोल पंप, फिल्मी स्टाइल में लूट की वारदात को दिया अंजाम 

Bihar: मुज़फ्फरपुर के खबड़ा में गुरुवार शाम हथियारबंद नकाबपोशों ने पेट्रोल पंप पर धावा बोल दिया. बदमाशों ने कर्मचारी को बंधक बनाकर कैश रूम से डेढ़ लाख रुपए और उसकी जेब से 15 हजार लूट लिए. वारदात CCTV में कैद हो गई है.

Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार की शाम एक साहसिक वारदात में बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर धावा बोलते हुए डेढ़ लाख रुपए लूट लिए. यह घटना शहर के सदर थाना क्षेत्र स्थित खबड़ा इलाके की है, जहां शाम करीब 7:30 बजे तीनों बदमाश एक ही बाइक पर सवार होकर पहुंचे. चंद मिनटों में पूरी योजना को अंजाम दिया और फोरलेन की दिशा में फरार हो गए.

पहले उलझाया, फिर लूट को दिया अंजाम

पुलिस जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने पहले पंप पर कार्यरत नोजल मैन सुभाष को बातचीत में उलझाया. इसी बीच एक अपराधी सीधा कैश रूम में घुस गया और सुभाष को भी जबरन अंदर ले गया. वहां मौजूद पंप मैनेजर से कैश बॉक्स की चाबी मांगी गई और देखते ही देखते सारा नकद निकाल लिया गया. इस दौरान कर्मी सुभाष के साथ मारपीट भी की गई और उसकी जेब में रखे 15 हजार रुपए भी अपराधी ले उड़े.

CCTV फुटेज में कैद हुई पहचान, दो बदमाशों के पास थे हथियार

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। टाउन-2 की अपर SDPO विनीता सिन्हा और सदर थानाध्यक्ष अश्मित कुमार ने दल-बल के साथ मौके की छानबीन की. पेट्रोल पंप पर लगे CCTV फुटेज को खंगाला गया, जिसमें तीनों अपराधी कैद हो गए हैं. फुटेज में दिख रहा है कि एक ने नीले रंग की हाफ शर्ट, टोपी और मास्क पहन रखा है. दूसरा सफेद शर्ट और जींस में, गमछे से चेहरा ढंका हुआ है. तीसरे ने लाल हाफ शर्ट और गमछा बांध रखा है. दो बदमाशों के पास हथियार साफ तौर पर दिख रहे हैं.

फोरलेन की ओर भागे, आसपास के CCTV से हो रही पड़ताल

सदर थानाध्यक्ष अश्मित कुमार ने बताया कि अपराधी एक ही बाइक पर सवार होकर आए थे और घटना के बाद फोरलेन की ओर भाग गए. CCTV फुटेज के आधार पर उनकी पहचान और ठिकानों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. आस-पास के इलाकों के CCTV कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं ताकि अपराधियों की मूवमेंट को ट्रैक किया जा सके.

ये भी पढ़े: अवैध संपत्ति की जांच में फंसे ये अधिकारी, निगरानी विभाग ने पटना सहित तीन जिलों में की ताबड़तोड़ छापेमारी

जांच में जुटी पुलिस, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इस वारदात ने एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जहां खुलेआम हथियार लेकर बदमाश कैश रूम तक पहुंच जाते हैं और पुलिस को भनक तक नहीं लगती. फिलहाल पुलिस टीम तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुटी है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel