22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवि : सीटें नहीं बढ़ीं तो सीनेट बैठक में होगा विरोध

यदि पीजी की सीटें नहीं बढ़ायी जाती हैं, तो सीनेट की बैठक में विरोध किया जायेगा.

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू में पीजी कोर्स में सीटें बढ़ाये जाने को लेकर छात्र राजद ने विवि में विरोध जताया. कहा गया कि यदि पीजी की सीटें नहीं बढ़ायी जाती हैं, तो सीनेट की बैठक में विरोध किया जायेगा. डीएसडब्ल्यू डाॅ आलोक प्रताप सिंह को छात्रों ने ज्ञापन दिया. छात्र संगठन के प्रतिनिधियों ने कहा कि पीजी में सीटें बढ़ायें. कई विषयों में संख्या कम होने से सैकड़ों विद्यार्थियों का नामांकन नहीं हो सका है. छात्र राजद के नेता चंदन यादव ने कहा कि पीजी के लिए सीटों की संख्या में बढ़ोतरी की जाये. विषयवार कितनी सीटों की बढ़ोतरी होगी और कब तक यह प्रक्रिया पूरी होगी, इस संबंध में स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है. नामांकन पूर्व निर्धारित सीटों पर ही हुआ है, लेकिन छात्रों का आवेदन तय सीटों से कई गुना अधिक है. इस कारण काफी छात्र नामांकन से वंचित हो गये हैं.

विलंब शुल्क के साथ 8 तक भरें फॉर्म

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू में पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा के लिए फाॅर्म भरने की तिथि बढ़ा दी गयी है.विवि ने इसके निर्देश जारी किये हैं. अब छात्र-छात्राएं 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ आठ अप्रैल तक परीक्षा फाॅर्म भर सकेंगे. अब भी काफी संख्या में छात्र-छात्राएं परीक्षा फाॅर्म नहीं भर पाये हैं. इसी के आधार पर विवि ने तिथि बढ़ायी है.परीक्षा नियंत्रक डाॅ सुबालाल पासवान ने सभी पीजी विभागाध्यक्षों व प्राचार्यों को निर्देश जारी किये हैं. पीजी सत्र 2023-25 के तहत पिछले महीने परीक्षा फाॅर्म भरने की तिथि जारी की थी.

========================

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel