-आठ हजार से अधिक स्टूडेंट्स होंगे शामिल -नये व पुराने परीक्षा भवन को बनाया है केंद्र वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू में पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा सोमवार से शुरू होगी. परीक्षा को लेकर विवि की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. पहली पाली सुबह 9 से 12 बजे व दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगी. पहली पाली में ग्रुप ए, सी, इ व जी की परीक्षा होगी. वहीं दूसरी पाली में ग्रुप बी, डी, एफ व एच की परीक्षा होगी. परीक्षा नियंत्रक डाॅ सुबालाल पासवान ने बताया कि सत्र 2023 – 25 के थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा सोमवार से शुरू होगी. परीक्षा 25 मई तक चलेगी. इसके लिए विवि के नये और पुराने परीक्षा भवन को केंद्र बनाया गया है. परीक्षा में आठ हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे. विवि के तहत आने वाले सभी जिलों के विद्यार्थी यहीं परीक्षा देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है