मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू में पीएचडी के बेपटरी हुए सत्र को नियमित करने के लिए तैयारी की जा रही है. अब एक साथ दो सत्र का पीएचडी एडमिशन टेस्ट होगा. पैट-23 व 24 काे एक साथ समेकित कर प्रवेश परीक्षा ली जायेगी. बताया गया कि पीएचडी एडमिशन टेस्ट 23 के लिए पिछले वर्ष ही आवेदन लिया गया था, लेकिन अब तक उसकी परीक्षा नहीं हाे सकी है. ऐसे में दाेनाें सत्रों की परीक्षा एक साथ कराने पर विचार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है