26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर से पूसा तक चलेगी पिंक बस, परमिट का इंतजार

Pink bus will run till Pusa, waiting for permit

पिंक बस में केवल महिला यात्री कर सकती यात्रा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर लंबे समय के इंतजार के बाद शहर के इमली चट्टी स्थित बिहार राज्य पथ परिवहन निगम लिमिटेड (बीएसआरटीसी) डीपो से पिंक बस सेवा शुरू कर दी गयी है. अभी यह बस मुजफ्फरपुर से चकिया, मुजफ्फरपुर से केसरिया और मुजफ्फरपुर से पिपराही तक शुरू की गयी है. वहीं एक बस मुजफ्फरपुर से पूसा रूट में चलाने को लेकर परमिट स्वीकृति का इंतजार है. इस बस में केवल महिला यात्री ही यात्रा कर सकती है, कोई पुरुष व्यक्ति इसमें सफर नहीं कर सकते है. अगर इसकी शिकायत मिली तो संबंधित कंडक्टर के ऊपर विभाग की ओर से कार्रवाई की जायेगी. दूसरे दिन मंगलवार को बस का परिचालन किया गया. इसमें महिला यात्रियों की संख्या सामान्य रही, धीरे धीरे इसमें भीड़ बढ़ेगी. महिलाएं अपने पांच साल तक के बेटे को लेकर ही इसमें यात्रा कर सकती हैं, क्योंकि यह बस सेवा केवल महिलाओं के लिए इसमें पुरुष के चढ़ने पर सख्त मनाही है. इस योजना का उद्देश्य महिला यात्रियों को सुरक्षित व सुगम यात्रा प्रदान करना है. वैसे तो कोई भी महिला यात्री इसमें सफर कर सकती है, कामकाजी महिलाओं को इसका पूरा लाभ मिलेगा. जो एक नियत समय पर अपने दफ्तर जाती और आती है. इसके अलावा स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए भी यह सुरक्षित यात्रा होगी. बीएसआरटीसी के एआरएम प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि चार में से तीन बस सेवा चालू हो चुकी है. चौथी बस का परमिट स्वीकृत होते ही उसका परिचालन शुरू किया जायेगा. यह बस केवल महिला यात्रियों के लिए है. गलती से अगर कंडक्टर किसी पुरुष यात्री जो महिला के साथ इसमें चढ़ाते है उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई का प्रावधान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel