27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नर्स डे पर मरीजों को बेहतर सेवा का संकल्प, एमसीएच में नर्सों ने काटा केक

pledging to provide better service to patients

मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल के एमसीएच (मातृ एवं शिशु अस्पताल) में कार्यरत नर्सों और अन्य स्टाफ ने अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस को बड़े उत्साह के साथ मनाया. इस अवसर पर नर्सों ने केक काटकर एक-दूसरे को बधाई दी और अपनी खुशी मरीजों के साथ भी साझा की. वार्ड में इलाजरत मरीजों ने भी नर्सों के इस स्नेहपूर्ण व्यवहार की सराहना की और तालियां बजाकर उनके कार्यों के प्रति आभार व्यक्त किया. इस मौके पर नर्सों ने मरीजों के इलाज में हर संभव सहयोग करने और उन्हें अस्पताल में उपलब्ध सभी सुविधाओं का लाभ दिलाने का संकल्प लिया. अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर एमसीएच में उस समय ड्यूटी पर मौजूद नर्सों और स्टाफ के चेहरे खुशी से खिल उठे, जब उन्होंने केक काटकर इस दिन को मनाया. कार्यरत नर्सों ने बताया कि उनका मरीजों के साथ एक अटूट रिश्ता है और यही कारण है कि उन्होंने इस विशेष दिन पर वार्ड में भर्ती मरीजों के साथ केक काटकर खुशियां मनाईं और एक-दूसरे को केक खिलाया. इस अवसर पर कुमारी शोभा, प्रिया कुमारी, नूतन कुमारी, विमला कुमारी, निर्मला ठाकुर, सनैना कुमारी, किरण कुमारी, रीना सिन्हा, पूजा कुमारी, निलमा कुमारी, ज्योति, सिविता, रुकमन्नी, कांता, रेणू, अनुपमा आदि नर्सें मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel