::: अब तक जिले के सभी नगर निकायों से 9127 व निगम क्षेत्र से 2439 को मिल चुका है पीएम आवास योजना का लाभ
:::: 1700 से अधिक शहरी क्षेत्र में बन चुका है मकान
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2.0 का लाभ सबसे पहले उन नगर निकायों को मिलेगा, जहां अब तक टारगेट से काफी कम आवास बना है. केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से ऐसे नगर निकायों को प्राथमिकता के आधार पर 2.0 के तहत चयनित लाभुकों के बैंक अकाउंट में राशि ट्रांसफर करने को कहा गया है. प्राथमिकता के आधार पर जिन राज्य के जिन नगर निकायों को शामिल किया गया है. इसमें मुजफ्फरपुर नगर निगम भी शामिल है. मुजफ्फरपुर नगर निगम को एक सप्ताह के भीतर सरकार की तरफ से 183 लाभुकों के खाते में राशि ट्रांसफर करने को कहा गया है. इसके अलावा द्वितीय फेज में जिले के सातों नवगठित नगर पंचायत मुरौल, सकरा, बरूराज, मीनापुर, सरैया, कुढ़नी, माधोपुर सुस्ता व सकरा शामिल है. वहीं, तीसरे फेज में कांटी, साहेबगंज व मोतीपुर नगर परिषद को शामिल किया गया है. बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत लाभुकों के खाते में ढाई लाख रुपये ट्रांसफर होना है. 2.0 स्कीम को बीते दिसंबर महीने में केंद्र सरकार की तरफ से लांच किया गया है.स्ट्रीट वेंडर्स व विश्वकर्मा योजना के कारीगर को भी मिलेगा लाभ
पीएम आवास योजना 2.0 के अंतर्गत विधवा, विकलांग, वरिष्ठ नागरिक, ट्रांसजेंडर, एससी-एसटी एवं अल्पसंख्यक वर्ग, सफाई कर्मी, पीएम स्वनिधि योजना के तहत चिह्नित स्ट्रीट वेंडर्स, पीएम विश्वकर्मा योजना के कारीगर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, निर्माण श्रमिक एवं मलिन बस्तियों में रहने वाले परिवार को प्राथमिकता दी जायेगी. नगर निकायों को प्राथमिकता के आधार पर ऐसे लोगों को योजना का लाभ देने का निर्देश दिया गया है.बॉक्स :: अब तक दो लाख रुपये देने का है प्रावधान
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत अब तक नगर निकायों में दो लाख रुपये मिलता रहा है. चार अलग-अलग किस्त में सरकार दो लाख रुपये मुहैया कराती है. नगर निगम क्षेत्र से लगभग ढाई हजार लाभुकों का चयन हुआ है. इसमें से एक हजार लोगों का मकान बना है. अभी भी लगभग पंद्रह सौ ऐसे लाभुक हैं, जिनके अकाउंट में राशि ट्रांसफर होना बाकी है. वहीं, पूरे जिले से वर्ष 2017 से अब तक कुल 9127 लोगों का चयन नगर निकाय के माध्यम से किया गया है. बता दें कि 2017 से दिसंबर 2024 के बीच जिले के सभी नगर निकाय से 9127 लाभुकों का चयन प्रधानमंत्री आवास के लिए किया जा चुका है. इसमें से अधिकतर लोगों का मकान बन गया है. मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र से सबसे अधिक 2439 का चयन हुआ था. इसमें से 1700 से अधिक मकान बन चुके हैं. जिसका मकान अभी बनना है, उन्हें निगम की तरफ से नोटिस भेजा जा रहा है कि जल्द से जल्द वे निर्माण कार्य को पूरा करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है