23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक की ठोकर से टूटा पोल, एक ट्रांसफाॅर्मर से आपूर्ति बंद

Pole broke due to collision with truck

शेरपुर गांव के पास हुई घटना, ट्रक ने एचटी लाइन के पोल में मार दी टक्कर

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

शेरपुर गांव में शनिवार देर रात ट्रक ने एचटी लाइन के पोल में टक्कर मार दी. इससे बिजली का पोल टूट गया. इस कारण एक ट्रांसफॉर्मर (डीटीआर) से जुड़े उपभोक्ताओं की बिजली रातभर बंद रही. डेढ़ सौ से अधिक उपभोक्ताओं के सामने बिजली व पानी का संकट उत्पन्न हो गया.

रविवार दोपहर में बिजली बहाल हो पायी. इधर, रविवार को कई इलाकों में दो से चार घंटे बिजली गायब रही. जब उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत की तो पता चला कि श्रावणी मेला के मेंटेनेंस के काम को लेकर बिजली बंद गयी है. श्रावणी मेला रूट में शहर के आधा दर्जन पावर सब स्टेशन (पीएसएस) से बिजली आपूर्ति होती है. जिसके मेंटेनेंस का काम चल रहा है. उपभोक्ताओं की परेशानी उस वक्त बढ़ जाती है जब इस शट डाउन की पूर्व से जानकारी नहीं दी जाती है. अभी गर्मी का तेवर कमा नहीं है, ऐसे में तीन चार घंटे बिजली गायब होने पर लोगों का घर में जीना दूभर हो जाता है. एक तो पहले से ही गर्मी में हर घंटे दो घंटे पर बिजली के फॉल्ट को लेकर आवाजाही लगी रहती है. ऊपर से बिना सूचना घंटों बिजली गायब होने पर परेशानी और बढ़ जाती है.

दो पीएसएस की तीन घंटे बंद रहेगी बिजली

श्रावणी मेला के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर रामदयालु स्थित भिखनपुरा ग्रिड में मेंटेनेंस को लेकर सोमवार को 33 केवीए नयाटोला और ढोली (ऊर्जा नगर) पीएसएस की बिजली सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी. वहीं मंगलवार को भिखनपुरा, खबड़ा व भगवानपुर पीएसएस की सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी. इस कारण नयाटोला, अघोरिया बाजार, चंदलोक चौक, विवि क्षेत्र, गन्नीपुर, रामदयालु सहित दो दर्जन से अधिक इलाकों की बिजली सोमवार को बाधित रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel