वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शेरपुर गांव में शनिवार देर रात ट्रक ने एचटी लाइन के पोल में टक्कर मार दी. इससे बिजली का पोल टूट गया. इस कारण एक ट्रांसफॉर्मर (डीटीआर) से जुड़े उपभोक्ताओं की बिजली रातभर बंद रही. डेढ़ सौ से अधिक उपभोक्ताओं के सामने बिजली व पानी का संकट उत्पन्न हो गया.रविवार दोपहर में बिजली बहाल हो पायी. इधर, रविवार को कई इलाकों में दो से चार घंटे बिजली गायब रही. जब उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत की तो पता चला कि श्रावणी मेला के मेंटेनेंस के काम को लेकर बिजली बंद गयी है. श्रावणी मेला रूट में शहर के आधा दर्जन पावर सब स्टेशन (पीएसएस) से बिजली आपूर्ति होती है. जिसके मेंटेनेंस का काम चल रहा है. उपभोक्ताओं की परेशानी उस वक्त बढ़ जाती है जब इस शट डाउन की पूर्व से जानकारी नहीं दी जाती है. अभी गर्मी का तेवर कमा नहीं है, ऐसे में तीन चार घंटे बिजली गायब होने पर लोगों का घर में जीना दूभर हो जाता है. एक तो पहले से ही गर्मी में हर घंटे दो घंटे पर बिजली के फॉल्ट को लेकर आवाजाही लगी रहती है. ऊपर से बिना सूचना घंटों बिजली गायब होने पर परेशानी और बढ़ जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है