मुजफ्फरपुर. सदर थाना के शेरपुर गांव में पुलिस ने विदेशी शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची. इसी दौरान आरोपी धंधेबाज फरार हो गया. दारोगा गिरिजेश कुमार के आवेदन पर एफआईआर की गई है, जिसमें विशाल कुमार व स्कूटी के मालिक को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने स्कूटी भी जब्त किया है. दर्ज एफआईआर में दारोगा ने बताया कि वह गश्ती कर रहे थे. सूचना मिली कि आरोपी के घर पर विदेशी शराब की खेप है. सूचना पर वे दलबल के साथ पहुंचे. पुलिस को देखकर आरोपी वहां से फरार हो गया. घर की तलाशी लेने पर दाेनाें कमरा के बाथरूम और करकट नुमा शेड में खड़ी स्कूटी के हैंडल पर टंगे झाेला से विदेशी शराब जब्त की गयी. पुलिस का कहना है कि 209 पीस महंगी विदेशी शराब जब्त की गई. अपर थानेदार राजीव कुमार ने बताया कि एफआईआर कर ली गई है.आराेपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है