बच्चों का कोर्ट में बयान दर्ज कराकर परिजनों को साैंपा बच्चों ने कहा-घूमने के लिए हमलोग देवघर आ गये थे मुशहरी़ थाना क्षेत्र के छपड़ा मेघ से लापता दो बच्चों को मुशहरी पुलिस ने देवघर से बरामद किया है. मामले में केस के आइओ अश्विनी कुमार ने जांच के क्रम में देवघर जाकर सोमवार को दोनों लापता बच्चों को बरामद किया. उन्होंने बताया कि छपड़ा मेघ के अजय कुमार ठाकुर ने 23 मई को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. कहा था कि 22 मई को छापड़ा मेघ से उनका पुत्र आशीष कुमार (12) योगेंद्र राम के पुत्र अनुष कुमार (11) के साथ कोचिंग पढ़ने गया, जो लौटा नहीं. कोचिंग में पता करने पर वहां भी नहीं था. मामले में आइओ अश्विनी कुमार ने बताया कि दोनों को देवघर से बरामद किया गया है. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि घूमने चले आये थे. उसके बाद मंगलवार को न्यायालय में पेश कर बयान दर्ज कराया गया़ उसके बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है