संवाददाता, मुजफ्फरपुर तुर्की थाना इलाके में आठवीं की छात्रा किशोरी से दुष्कर्म मामले में पुलिस जल्द ही विशेष कोर्ट पाॅक्सो एक्ट संख्या-दो से फरार आरोपित के विरुद्ध इश्तेहार लेगी. इसके लिए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. विशेष कोर्ट से इश्तेहार जारी कराकर आरोपित के घर पर चस्पा करेगी. इसके बाद कुर्की की कार्रवाई होगी. विशेष कोर्ट ने फरार आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर वारंट जारी किया था. बता दें कि मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को कार्य में लापरवाही और इलाके में अपराध नियंत्रण में विफल होने पर तुर्की थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार समेत तीन को सस्पेंड किया था. दुष्कर्म के बाद स्वजन के द्वारा तुर्की थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने जाने पर तुर्की पुलिस ने उसे भगाया गया था. इसके बाद किशोरी के परिजनों ने महिला थाने में प्राथमिकी करायी थी. आरोप है कि आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार नही किया था..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है