: वैशाली जिला के लालगंज थाना के जैतीपुर का रहनेवाला है रुपेश : सदर पुलिस मनीष कुमार के नाम- पते के सत्यापन करने में जुटी : बारमतपुर लीची गाछी में 20 जून को हुआ था पुलिस से मुठभेड़ संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाने की पुलिस से मुठभेड़ में जख्मी प्रोफेशनल शूटर लालबाबू राय के फरार दो साथियों पर पुलिस शिकंजा सकेगी. केस के आइओ इंस्पेक्टर राज कुमार जल्द ही दोनों शातिरों का कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेगी. एक शातिर रुपेश कुमार वैशाली जिला के लालगंज थाना के जैतीपुर का रहने वाला है. वहीं, दूसरा मनीष कुमार के नाम- पते का सत्यापन किया जा रहा है. इसके तुरंत बाद वारंट की कार्रवाई की जाएगी. इधर, मुठभेड़ में जख्मी लालबाबू राय का पुलिस अभिरक्षा में सर्जरी वार्ड में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत में सुधार हो रही है. जानकारी हो कि सदर थाने की पुलिस ने 20 जून की रात बरामतपुर लीची गाछी में अपराधियों के जुटने की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी. पुलिस को देखते ही अपराधी लालबाबू राय गोलीबारी करने लगा. आत्मरक्षा में पुलिस की ओर से की गयी फायरिंग में लालबाबू के पैर में गोली लगी थी. वहीं, उसके दो साथी वैशाली जिला के लालगंज थाना के जैतीपुर के रहने वाले हैं रुपेश कुमार व मनीष कुमार मौके से फरार हो गये थे. पुलिस ने लालबाबू राय के पास से एक पिस्टल समेत अन्य सामान बरामद किया था. लालबाबू पताही में हुए दो भाइयों पंसस पति संजय चौधरी उर्फ रामनवमी चौधरी और टुनटुन चौधरी की हत्या में मुख्य शूटर की भूमिका निभाया था. :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: प्रेमिका के जेल जाने के बाद 25 हजार का इनामी हुआ अंडरग्राउंड मुजफ्फरपुर . प्रेमिका दीपाली यादव के जेल जाने के बाद से 25 हजार के इनामी अपराधी सरैया के मोती चौक निवासी मो. अनवर उर्फ मिट्ठू अंडरग्राउंड हो गया है. उसके तीन और साथी वैशाली जिला के भगवानपुर सहथा वार्ड नंबर दो निवासी अरविंद सहनी, तुर्की थाना के चैनपुर वार्ड नंबर -09 निवासी मंजीत कुमार और साहेबगंज के चिकवाटोली निवासी मो. मन्नान भी गिरफ्तारी के डर से जिला छोड़ दिया है. जिला पुलिस की विशेष टीम चारों अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार उनके ठिकाने व रिश्तेदारों के यहां दबिश बनाए हुए है. सर्विलांस टीम भी उनके लोकेशन को ट्रेस करने में जुटी हुई है. इस गिरोह के अपराधियों ने तुर्की व कुढ़नी में एक के बाद एक करके आधा दर्जन से अधिक कराना दुकानों में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद जिला पुलिस ने मो. अनवर उर्फ मिट्ठू, अरविंद सहनी और मंजीत कुमार के खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है