:: भुगतान का साक्ष्य, अंकपत्र और रजिस्ट्रेशन की कॉपी करनी होगी अपलोड
:: दूर से आने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा सुविधा, बिचौलियों से भी बच सकेंगे
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरएबीयू से डिग्री ऑनलाइन देने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. परीक्षा विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार किया गया है. वीसी के आदेश के बाद इसे प्रभावी किया जायेगा. विवि में अबतक सिर्फ डिग्री के लिए फीस का भुगतान ऑनलाइन किया जाता है. इसके बाद उसकी पावती के साथ अन्य कागजात संलग्न कर ऑफलाइन मोड में जमा करना होता है. बेतिया, बगहा, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली व जिले के सुदूरवर्ती इलाकों से विद्यार्थी डिग्री के लिए आवेदन करने आते हैं. कई बार जमा की गई पावती गुम होने की स्थिति में दोबारा भी आवेदन करना पड़ता है. आवेदन की वर्तमान स्थिति का भी पता नहीं चल पाता है. ऐसे में नयी व्यवस्था लागू होने से विद्यार्थियों को आवेदन लेकर विवि नहीं आना होगा. परीक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि इसके लिए अलग से पोर्टल विकसित किया जायेगा. राजभवन के पोर्टल पर डिग्री की फीस का भुगतान करने के बाद उसकी पावती, अंकपत्र व रजिस्ट्रेशन की सॉफ्ट कॉपी नये पोर्टल पर अपलोड करनी होगी. आवेदन करने के बाद एक संख्या मिल जायेगी. उसकी मदद से आगे आवेदन की स्थिति का पता लगा सकेंगे.कई बार डिग्री के लिए कागजात जमा कराने आने के दौरान छात्र-छात्राएं बिचौलियों के शिकार हो जाते हैं. विद्यार्थियों को इससे भी छुटकारा मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है