26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक में दाखिले के लिए फिर खुलेगा पोर्टल, 29 से शुरू हो जाएगी कक्षाएं

स्नातक में दाखिले के लिए फिर खुलेगा पोर्टल, 29 से शुरू हो जाएगी कक्षाएं

:: कॉलेज और विषय का विकल्प बदलने का मौका मिलेगा, सीट खाली होने पर ले सकेंगे नामांकन

:: 26 जुलाई तक दूसरी सूची से लिया गया नामांकन, लगभग एक लाख विद्यार्थियों का डेटा अपडेट

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2025-29 में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की कक्षाएं 29 जुलाई से शुरू हो जाएंगी. इसके बाद भी नामांकन की प्रक्रिया चलती रहेगी. तीसरी सूची छह अगस्त को जारी होगी. इस बीच जो छात्र अबतक आवेदन नहीं कर पाये हैं. उन्हें आवेदन का मौका दिया जाएगा. पूर्व से जिन छात्रों ने आवेदन किया है और उनका नाम अबतक दो बार जारी हुई सूची में नहीं आ सका हो तो वे अपने विकल्प को बदल सकते हैं. वे दूसरे कॉलेज और विषय का विकल्प दे सकते हैं. वहां सीट रिक्त होने की स्थिति में तीसरी सूची में उन्हें कॉलेज आवंटित किया जाएगा. फ्रेश आवेदन के लिए 29 जुलाई से चार अगस्त तक पोर्टल खुला रहेगा. विश्वविद्यालय की ओर से अबतक दो बार जारी की गयी मेधा सूची के बाद लगभग एक लाख विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है. पिछले वर्ष की तुलना में करीब 60 हजार कम छात्रों का नामांकन हुआ है. हालांकि, अभी तीसरी सूची से नामांकन होना है. इसके बाद ऑनस्पॉट नामांकन का भी विकल्प दिया जा सकता है.

कॉलेजों को कहा गया है कि नये सत्र की कक्षाएं शुरू करने से पूर्व तैयारियां कर लें. नव नामांकित छात्र-छात्राओं का स्वागत समारोह होगा. इस दौरान छात्रों को कोर्स की जानकारी, उपलब्ध संसाधन और अन्य सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी. साथ ही उन्हें अनुशासन का भी पाठ पढ़ाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel