22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिजिटल हस्ताक्षर चोरी करके कंपनी के निदेशक पद से हटाया, साइबर थाने में प्राथमिकी

Removed from the post of company director by stealing digital signature

रामदयालु नगर की शाल्वी की लिखित शिकायत पर दर्ज हुई एफआइआर : प्राथमिकी में वर्तमान निदेशक समेत छह लोगों को बनाया नामजद आरोपी संवाददाता, मुजफ्फरपुर काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के रामदयालु नगर शांति निवासी निवासी महिला शाल्वी ने डिजिटल हस्ताक्षर चोरी करके कंपनी के निदेशक पद से हटाये जाने व कंपनी के शेयर को शून्य करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर उन्होंने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कंपनी के वर्तमान निदेशक समेत छह लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. शाल्वी ने प्राथमिकी के साथ किस तरह से उनके हस्ताक्षर की डिजिटल चोरी हुई है, उसका सबूत भी साइबर पुलिस को सौंपा गया है. साइबर डीएसपी सह थानेदार हिमांशु कुमार स्वयं इस कांड की जांच करेंगे. थाने में दर्ज प्राथमिकी में शाल्वी ने बताया है कि दो जुलाई, 2024 को उनका व पार्टनर प्रियंका कुमारी का डिजिटल सिग्नेचर चोरी कर उसका दुरुपयोग करके उनकी इच्छा के बिना ही उत्तर बिहार वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पद से धोखाधड़ी करके हटाया दिया गया. साथ ही कंपनी में उनके शेयर को भी शून्य कर दिया गया. शाल्वी का आरोप है 28 जून, 2024 कंपनी के निदेशक और शेयरधारक की बैठक हुई थी. इसमें कंपनी के अधिनियम के अनुसार इसमें शेयरधारक के रूप में उनके इस्तीफे और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी थी. बैठक की अध्यक्षता कंपनी के प्रमुख शेयर होल्डर पुष्कर कुमार ने किया था. यहां उनके साथ प्रियंका ने दस्तावेज पर फिजिकल हस्ताक्षर किया था. सीए प्रेम झा ने फर्जीवाड़ा करके 28 जून, 2024 को उनका डिजिटल हस्ताक्षर अपने पास रख लिया. उसने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर साजिश के तहत दो जुलाई, 2024 को उनकी इच्छा व सहमति के बिना ही डिजिटल हस्ताक्षर का दुरुपयोग करके मुझे व प्रियंका कुमारी को नॉर्थ बिहार वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक के पद से हटा दिया. प्राथमिकी में आरोप यह भी है कि साधना प्रियदर्शनी ने 11 मार्च, 2024 को ही नॉर्थ बिहार वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक के रूप में पहले ही इस्तीफा दिया था. और बाद में 27 जून, 2024 को कंपनी के शेयर हस्तांतरण प्रमाण पत्र पर भी साइन किया था. इसको आगे बढ़ाने के लिए सीए प्रेम झा को दिया गया था. लेकिन, यह कागज एमसीए को नहीं दिया गया. बल्कि इसके बजाय उनका व प्रियंका कुमारी का इस्तीफा साजिश के तहत दो जुलाई, 2024 को लागू कर दिया. कलमबाग चौक स्थित कंपनी के कार्यालय से मोटी रकम, सारा सामान, सोलर पैनल, इनवर्टर लैपटॉप आदि चोरी कर गायब कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel