नॉर्थ बिहार फिलाटेलिस्ट सोसाइटीज के अध्यक्ष ने की प्रशंसा उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर डाक विभाग ने बिहार के चार विशिष्ट जीआइ उत्पादों को समर्पित करते हुए चार अलग-अलग डाक टिकटों का प्रकाशन किया है़ इन पांच-पांच रुपये के डाक टिकटों में मुजफ्फरपुर की प्रसिद्ध शाही लीची, भागलपुर का जर्दालु आम, मिथिला का मखाना और मगध का मगही पान शामिल हैं. इन डाक टिकटों पर बिहार के उत्पादों के रंग-बिरंगे चित्र प्रकाशित किये गये हैं, जिनमें शाही लीची के डाक टिकट को सबसे अधिक चटक और आकर्षक लाल रंग में प्रदर्शित किया गया है. लीची के गुच्छे को लाल रंग में दिखाया गया है, जो दूर से ही आकर्षित करता है. नॉर्थ बिहार फिलाटेलिस्ट सोसाइटीज के अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने बताया कि लीची के अतिरिक्त, भागलपुर के जर्दालू आम का डाक टिकट और मगही पान का डाक टिकट हरे रंग में प्रकाशित है. वहीं मिथिला के मखाना को उसके स्वाभाविक सफेद रंग में प्रकाशित किया गया है. बिहार के इन चारों जीआइ टैग उत्पादों के डाक टिकटों के प्रकाशन से फिलाटेली जगत में इन्हें एक नयी पहचान मिली है, जो अत्यंत सराहनीय है. उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय डाक विभाग के 150 वर्षों के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब बिहार के जीआइ उत्पादों को एक साथ डाक टिकट के रूप में प्रकाशित किया गया है. चारों जीआइ टैग बिहारी उत्पादों के डाक टिकट मुजफ्फरपुर के प्रधान डाकघर स्थित फिलाटेलिक ब्यूरो के अतिरिक्त देश भर के सभी फिलाटेलिक ब्यूरो में उपलब्ध हैं और डाक टिकट संग्रहकर्ताओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है